गल्ला गोदाम में सोते समय सब्बल से किया हमला
एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
बांदा। थाने से चंद कदम दूर गल्ला गोदाम में सो रहे चौकीदार की सब्बल से सिर पर ताबड़तोड़ वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। गोदाम में रखा बक्से का ताला तोड़कर हत्यारे 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। सुबह गोदाम मालिक ने चौकीदार का शव गेहूं से भरे बोरों के नीचे दबा पाया। पुलिस अधीक्षक व अपर एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।
बिसंडा थाना से लगभग 100 मीटर की दूरी पर कस्बे के जवाहर नगर में श्यामजी-रामजी कर्मकार नाम से दो भाइयों का गल्ला गोदाम है। गुरुवार रात गल्ला व्यापारी श्यामजी दुकान में चैकीदार को छोड़कर अपने घर चले गए। देर रात दीवार फांदकर अज्ञात लोग गोदाम हाते के अंदर दाखिल हो गए। हाते में गोदाम के बाहर चारपाई में सो रहे कस्बे के गहबर थोक निवासी चैकीदार नन्हें (70) पुत्र शिवसागर के सिर पर सब्बल से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव को गोदाम के अंदर गेहूं से भरे बोरों के नीचे दबा दिया। दुकान में रखे बक्से का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये लूटने के बाद हत्यारे फरार हो गए। शुक्रवार सुबह गल्ला व्यापारी श्यामजी गोदाम पहुंचे तो चैकीदार नहीं दिखाई दिया। हाते के अंदर चारपाई पर खून पड़ा मिलने पर अनहोनी की आशंका हुई। गल्ला व्यापारी ने आसपास के लोगों से चैकीदार के बारे में जानकारी ली। कुछ ही देर में घटनास्थल पर मोहल्लेवासियों की भीड़ लग गई।
घटना की सूचना थाने में दी गई। खबर पाकर थानाध्यक्ष केके पांडेय फोर्स के साथ गोदाम पहुंच गए। खोजबीन के दौरान चौकीदार का शव गेहूं भरे बोरे के नीचे बरामद हुआ। लूट के बाद चौकीदार की निर्मम हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा भी घटनास्थल पहुंच गए। गल्ला व्यापारी के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ की। एसपी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। शीघ्र हत्यारों को पकड़कर घटना का पदार्फाश किया जाएगा। उधर, गल्ला व्यापारी श्यामजी ने थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गल्ला व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या समेत सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा गया है।
हत्यारों का सुराग तलाशने पहुंची फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम
बिसंडा थाना से चंद कदम दूर गल्ला गोदाम चैकीदार की निर्मम हत्या की जांच को फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड पहुंची। शुक्रवार को सुबह हत्या के बाद टीम में शामिल अधिकारियों ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। हाते की जमीन और चारपाई पर मिले खून के नमूने लिए। शव मिलने वाले स्थान और मौके से मिले खून से सने सब्बल की फोरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट समेत कई अहम साक्ष्य जुटाए गए। वहीं डॉग स्क्वाड ने हत्या मामले की पड़ताल शुरू की। घटनास्थल से 100 मीटर दूर तक खोजी कुत्ता गया, लेकिन आगे नहीं बढ़ सका। फलस्वरूप डॉग स्क्वाड को निराशा हाथ लगी। कुल मिलाकर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को अबतक कोई खास सुराग नहीं मिल सका है। थाना की पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड ने भी जांच की है।
हत्या-लूट की गुत्थी सुलझाना थानाध्यक्ष के लिए चुनौती
गल्ला गोदाम चौकीदार हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना थानाध्यक्ष के लिए चुनौती होगी। 50 हजार रुपये लूटने के बाद चौकीदार की हत्या को कई घंटे से अधिक का वक्त बीत गया है, लेकिन पुलिस को अभी कोई सुराग नहीं मिल सका है। महज प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने की बात कही जा रही है। लेकिन अपराधी अभी भी पकड़ से दूर हैं। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र में अपराधियों की सक्रियता और पुलिस की सुस्ती से लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में थाना क्षेत्र में छिनतई, चोरी, लूट की कई घटनाएं हुईं। लेकिन किसी भी मामले का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। लोगों ने क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की है।