Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बांदा का VIDEO : कापी किताबों के स्थान पर बच्चों को थमाई झाड़ू, परिसर की कराई सफाई

बांदा का VIDEO : कापी किताबों के स्थान पर बच्चों को थमाई झाड़ू, परिसर की कराई सफाई

सरकार की मंशा पर पलीता लगा रहे शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी

कहने को इंग्लिश मीडियम स्कूल, पढ़ाई व व्यवस्थाएं नाम मात्र

जिलाधिकारी ने किया जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई का दावा

बांदा : माता-पिता अपने दुलारे बच्चों का भविष्य संवारने के लिए जहां स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजते हैं, वहीं स्कूलों के शिक्षक बच्चों को कापी-किताबों की जगह झाड़ू थमाने से भी बाज नहीं आते। सूबे की योगी सरकार जहां बच्चों को उत्तम शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए गांवों में इंगलिश मीडियम स्कूल स्थापित करके उन्हें निजी कान्वेंट स्कूलों की बराबरी पर लाकर खड़ा करने के प्रयास कर रही है। लेकिन हकीकत में ऐसे स्कूलों के हाल बेहाल हैं और स्कूलों में साफ सफाई से लेकर छोटे-बड़े सभी काम बच्चों से कराकर शासन की मंशा को पलीता लगाया जा रहा है।

बड़ोखर खुर्द ब्लाक के चिल्ली गांव स्थित प्राइमरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में मासूम बच्चों के हाथों में झाडू थमा कर परिसर की सफाई कराए जाने का वायरल वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में स्कूल की मासूम बच्चियां स्कूल ड्रेस में झाडू लेकर कमरों और परिसर की सफाई करती दिख रही हैं और क्लासों में बैठने के लिए बिछाई को भी बाहर लाकर साफ कर रही हैं। 

उधर ध्यान देने की बात यह भी है कि स्कूल में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए सफाई कर्मी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, रसोइया आदि कई पद सृजित हैं, लेकिन यह सभी सरकारी मेहमान बनकर मौज करते हैं और अपने काम की जिम्मेदारी मासूमों के कंधों पर डाल देते हैं। बच्चों के भविष्य के साथ ऐसा खिलवाड़ खुलेआम किया जा रहा है और घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भी इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सुनीता कुशवाहा समेत ग्राम प्रधान अशोक कुमार सभी मामले को लेकर बचाव की मुद्रा में उतर आए है। किसी को भी मामले को लेकर कोई पछतावा नहीं है। हालांकि जिलाधिकारी अनुराग पटेल स्कूल के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर बीएसए से जांच कराने और कार्रवाई करने का दावा जरूर कर रहे हैं।

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...