Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बांदा : आधा सैकड़ा भूस्वामियों को वितरित किए ग्रामीण आवासीय अभिलेख

बांदा : आधा सैकड़ा भूस्वामियों को वितरित किए ग्रामीण आवासीय अभिलेख

घरौनी पाकर गदगद हुए भूस्वामी, डीएम ने गिनाए अभिलेख के फायदे

कहा, स्वामित्व अभिलेखों के जरिए ग्रामीण ले सकेंगे बैंकों से लोन

बांदा। ‘स्वामित्व योजना’ के अन्तर्गत ‘ग्रामीण आवासीय अभिलेख’ (घरौनी) के आॅनलाइन वितरण कार्यक्रम के दूसरे चरण का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ से किया। इसी क्रम में मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने आधा सैकड़ा से अधिक भूस्वामियों को घरौनी के अभिलेख वितरित किए। इसके पहले डीएम पहले चरण में अवशेष नौ गांवों के भूखण्ड स्वामियों को ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का वितरण किया। बताया कि इस योजना का शुभारंभ 24 अप्रैल 2021 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, जिसका बेहतर क्रियांवयन सूबे के मुख्यमंत्री करा रहे हैं। अभी तक प्रदेश में 34 लाख से अधिक प्रदेश के निवासियों को को घरौनी का वितरण किया जा चुका है।

शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित घरौनी वितरण कार्यक्रम को संबाेधित करते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि जनपद में अब तक 2705 भूस्वामियों को घरौनी का वितरण किया जा चुका है, इसी क्रम में प्रत्येक तहसील से 10-10 लाभार्थियों को जिला मुख्यालय पर घरौनी का वितरण कर उन्हें मालिकाना हक दिया गया है। यह भी बताया कि चित्रकूट धाम मंडल से 10 किसानों मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों से घरौनी प्राप्त कराई गई है, जिनमें बांदा के चार किसान भी शामिल रहे। डीएम ने योजना के फायदे गिनाते हुए बताया कि यह योजना किसानों को बैंकों से ऋण लेने और अन्य वित्तीय लाभ लेने के लिए अपनी संपत्ति को वित्तीय संपत्ति के रूप में उपयोग करने में सक्षम बनायेगी। इसके अलावा यह ग्राम पंचायतों की कर संग्रह एवं मांग मूल्याकंन प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने के लिए सम्पत्ति और परिसम्पत्ति रजिस्टर के अपडेशन को भी सक्षम करेगी। इस प्रकार सम्पत्ति घारकों का कानूनी रिकार्ड और उनके आधार पर ग्रह स्वामियों को सम्पत्ति अभिलेख जारी करने से ऋण एवं अन्य वित्तीय सेवाओं की खरीद के लिए ग्रामीण आवासीय सम्पत्तियों का मौद्रीकीकरण सुविधाजनक बनेगा।

डीएम ने भूस्वामी अनुपम तिवारी, हनुमानदीन, राजेन्द्र प्रसाद, गोरे लाल, राजा यादव, रामकिशोर सिंह, रामचन्द्र, आंनद कुमार, संतोष कुमार, अशोक कुमार, रामसजीवन, रामकिशोर, रामसजीवन, बिन्दा, शिवचन्द्र, विजय बहादुर, कामता प्रसाद, जगप्रसाद, कामता प्रसाद, रामशरण, जगरूप, रामश्री पत्नी रामकिशोर, सुनीता पत्नी रामधीन, रमाशंकर, परशुराम, भैरमदीन, अभय सिंह, गंगादीन, सहित आदि किसानों को घरौनी का वितरण किया गया। इस मौके पर एडीएम न्यायिक अमिताभ यादव, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, राजकुमार राज, नगर अध्यक्ष राकेश गुप्ता दद्दू, डीएसटीओ संजीव बघेल सहित लाभार्थी गण उपस्थित रहे।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...