Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बांदा : अगले माह प्रधानमंत्री करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण

बांदा : अगले माह प्रधानमंत्री करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण

अपर मुख्य सचिव ने किया एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण

मातहतों को दिए दस दिन के अंदर अवशेष कार्य पूरा करने के निर्देश

बांदा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 8 माह पहले ही पूरा कर लिया गया है और जुलाई के द्वितीय सप्ताह में प्रधानमंत्री द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह व कार्यदायी संस्था यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी ने मवई गांव के समीप निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का स्थलीय निरीक्षण किया और अवशेष बचे काम को दस दिन के अंदर पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि 29 फरवरी 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट का चित्रकूट के भरतकूप के पास शिलान्यास किया था। अब तक लगभग 97 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। जो काम शेष है 10 दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आमतौर पर नदियों के पुल निर्माण में 6-7 साल लग जाते हैं।

इस एक्सप्रेस वे में कई पुलों का निर्माण किया गया है। एक्सप्रेस वे निर्माण का समय 36 माह निर्धारित किया गया था, लेकिन कार्यदायी संस्था और इसमें काम करने वाले कर्मचारियों ने मौसम और कोविड महामारी की परवाह न करते हुए मात्र 28 माह में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। इस तरह से निर्धारित अवधि से 8 माह पहले ही बुंदेलखंड का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड के चलते कुछ परेशानी जरूर हुई लेकिन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में किसी तरह की बाधा नहीं आई। गृह सचिव ने कहा कि यह बुंदेलखंड के लोगों के लिए एक अच्छी सौगात है। इसके चालू हो जाने पर चित्रकूट से दिल्ली का सफर 7 घंटे में पूरा हो जाएगा। गृह सचिव ने इसके पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण और फिर मवई के पास स्थलीय निरीक्षण किया। इसके उपरांत संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम अनुराग पटेल, एसपी अभिनंदन समेत जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...