Breaking News

बहेड़ी में तमंचे से शाम ढलते ही फायरिंग, पिता-पुत्र समेत तीन घायल, वीडियो वायरल

बरेली। बहेड़ी में मेढ़ के विवाद में एक पक्ष के व्यक्ति ने छत से फायरिंग कर दी। फायरिंग में दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र समेत छर्रे लगने से तीन लोग घायल हो गए। किसी व्यक्ति ने फायरिंग का वीडियो वायरल कर दिया। बहेड़ी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले में एफआईआर दर्ज की है।

बहेड़ी के ग्राम बांसबोझ निवासी कुंवर सेन ने बताया कि उनका पड़ोसी ओम प्रकाश, डिल्लीधर और अरविंद से जमीन की मेढ़ को विवाद विवाद चल रहा था। पहले भी कहासुनी हो चुकी थी। बुधवार शाम छह बजे दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। ओम प्रकाश अपने साथियों के साथ आया था। वह जान से मारने की धमकी देकर अपने घर चला गया। मकान की छत पर चढ़कर उसने फायरिंग कर दी। इस दौरान अफरा तफरी मच गई। कुंवर सेन के पैर और उनके बेटे कांता प्रसाद के बाये कनपटी पर छर्रे लगे। पास में खड़े देवरनिया के ग्राम हिसमा निवासी भूप सिंह के पैर में छर्रे लगे है। तीनों लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। फायरिंग करने के दौरान का वीडियो गांव के किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने कुंवर सेन की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले में एफआईआर दर्ज की।

Check Also

पेंशनरों को अब जीवन प्रमाण पत्र के लिए, नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर

बांदा । बांदा, पेंशनरो को अब जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालयो के चक्कर …