कैसरगंज/बहराइच। विधानसभा चुनाव 2022 की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही तहसील कैसरगंज के प्रशाशन नायब तहसीलदार विजय शुक्ला ने राजनीतिक दलों से जुड़े बैनर पोस्टर उतरवाने में युद्ध स्तर पर जुट हुए है। पुरैनी चौराहा हुजूरपुर कैसरगंज बाजार व तहसील बस स्टाफ पर लगे अधिकांस पार्टी के होर्डिंग्स बैनर व पोस्टर उतार दिए गए है। उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कैथल ने कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा । आचार संहिता का उलंघन करने वालो पर कार्यवाही की जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे l इस दौरान नायब तहसीलदार विजय शुक्ला, अल्पीका वर्मा , लेखपाल पवन चौहान भी उपस्थित रहे l
Check Also
रिपोर्ट : राजधानी में जमकर हो रहा यातायात नियमों का उल्लंघन, सिर्फ एक बाइक का हुआ 62 बार चालान !
जनवरी से अब तक 496 वाहन चालकों ने दस बार से तोड़े यातायात के नियम ...