फ़ख़रपुर/कैसरगंज बहराइच l कैसरगंज थाना अंतर्गत लखनऊ बहराइच हाईवे पर बढौली पड़ाव के निकट सडक के किनारे एक महिला की लाश मिली है। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंजू पत्नी स्वर्गीय बुधराम उम्र 55 वर्ष निवासी श्रीराम पुरवा कन्दैला थाना कैसरगंज सडक पर टहल रही थी।
उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। शुक्रवार की रात उसका शव बड़ौली पड़ाव के निकट सड़क के किनारे झाड़ी के पास पड़ा मिला था। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि प्रथम द्रष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि मृतका मंजू को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी है जिससे उसकी मौत हो गयी है। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि मृतका के देवर सुखराम की ओर से तहरीर मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।