Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बहराइच : मशरूम की खेती कर किसान बढ़ा सकते हैं अपनी आय, जानें कैसे

बहराइच : मशरूम की खेती कर किसान बढ़ा सकते हैं अपनी आय, जानें कैसे

पांच दिवसीय मशरूम की खेती का शुरू हुआ प्रशिक्षण

नानपारा तहसील/बहराइच। कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा के तत्वाधान में पांच दिवसीय मशरूम की खेती का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा के तत्वाधान में कृषकों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से पांच दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा में शुरू हुआ जिसमें मसरूम की खेती के बारे में बताया गया। कृषि वैज्ञानिक वीपी सिंह, मनीष, व अन्य वैज्ञानिक ने मसरूम की खेती के गुर सिखाए। प्रशिक्षण में नवाबगंज विकास खण्ड के कई किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कृषि वैज्ञानिक पिया ने किया। कृषि वैज्ञानिक पिया ने कहा कि मशरूम की खेती से आप कमाई भी कर सकते हैं और अपनी आय बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज सैकड़ों युवा मशरूम की खेती करके अपना बिजनेस चमका रहे हैं। 

बहराइच में अभी इसकी खेती बहुत कम हो रही है। जागरूकता की कमी होने के कारण यहां ज्यादा आसार नहीं उत्पन्न हुए हैं। अगर इसे बिजनेस के तौर पर किया जाए तो बढ़िया फायदा हो सकता है। मशरूम से शरीर को भी फायदा है।

 यह शरीर में प्रोटीन और विटामिन दोनों प्रदान करता है। कृषि वैज्ञानिक मनीष ने कहा की अनेकों युवा मशरूम की खेती करके अपना कैरियर बना रहे हैं। आज नानपारा क्षेत्र की भी आवश्यकता है कि यहां के किसान आगे आए हैं और मशरूम की खेती करें।

इस मौके पर एसपी सिंह, भानू सिंह, राम निवास वर्मा, छेदा खान, रमेश विश्वकर्मा, दिनेश वर्मा, प्रेम कुमार, केशवदास, कपिलदेव सिंह, विजय सिंह, मो अकील, जगन्नाथ उमेश चंद तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...