टीकाकरण कार्य का लिया जायज़ा, लोगों से की मतदान करने की अपील
24 ज़रूरतमन्द लोगों को बॉटे कम्बल
बहराइच। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर में कोविड टीकाकरण सत्र का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीएचओ द्वारा किये जा रहे कोविड टीकाकरण फीडिंग कार्य का भी जायजा लिया तथा पूर्व में टीकाकरण कराने वाले लोगों से मोबाइल पर बात कर फीडबैक भी प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी ने 24 निराश्रित, असहाय व जरूरतमंदो को कम्बल का वितरण भी किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, प्रभारी चिकित्साधिकारी शिवपुर डॉ. नलिन राजा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने लोगों से शत प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने की अपील करते हुए कहा कि तीसरी लहर से बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। विशेष रूप से जो व्यक्ति दोनों डोज लिए रहेगा। उसको अगर संक्रमण होता भी है तो वह सुरक्षित रहेगा। डीएम ने सभी ग्रामवासियों से अनुरोध है कि टीकाकरण की दोनो डोज अवश्य ले लें। साथ ही जो 60 वर्ष से अधिक के लोग है वो भी अनिवार्य रूप से बूस्टर डोज़ ले लें। डीएम डॉ. चन्द्र ने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों से भी अपील की कि वह भी अपना श्त-प्रतिशत टीकाकरण करायें। डीएम डॉ. चन्द्र ने टीकाकरण कार्य में लगे हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि खण्ड विकास अधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में लगी हुई टीमें शत’प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य अवश्य प्राप्त करेंगी। डॉ. चन्द्र ने मीडिया प्रतिनिधियों से भी टीकाकरण कराये जाने के साथ-साथ अभियान में सहयोग प्रदान करने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने आमजन से यह भी अपील की कि टीकाकरण के प्रति जन-जागरूकता के साथ सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता के स्वीप अन्तर्गत सभी मतदाताओं से आगामी 27 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदान की अपील भी की।