पिछले कुछ सालों में सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता है, वो टीम इंडिया के लिये एक मैच विनर बनकर उभरे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतक ठोंककर सभी का दिल जीत लिया, उन्होने 55 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली, हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला सके, खैर इस पोस्ट में हम उनकी पारी की नहीं बल्कि लव लाइफ की बात करें, जो बेहद दिलचस्प है, वो अपनी पत्नी देविशा शेट्टी की सिर्फ एक अदा पर मोहित हो गये थे, फिर दोनों ने शादी कर ली, आइये आज उनकी लव स्टोरी के बारे में आपको बताते हैं।
एक ही कॉलेज में पढते थे
सूर्यकुमार यादव और देविशा शेट्टी मुंबई के एक ही कॉलेज में पढते थे, देविशा का जन्म 1993 में मुंबई में हुआ था, वो एक साउथ इंडियन गर्ल है, 2013 से 2015 तक उन्होने उन्होने एक गैर सरकारी संगठन द लाइटहाउस प्रोजेक्ट के लिये वोलेंटियर के रुप में काम किया, वो सामजिक कामों में भी एक्टिव रहती हैं। देविशा को कॉलेज लाइफ से डांस का बहुत शौक रहा है, उन्होने मुंबई में एक डांस कोरियोग्राफर के रुप में करियर शुरु किया था, इसके अलावा उन्हें खाना बनाना भी अच्छा लगता है, उन्हें पहाड़ों पर घूमना भी अच्छा लगता है।
5 साल डेट
सूर्यकुमार और देविशा एक ही कॉलेज में पढाई करते थे, जहां दोनों पहली बार मिले, कॉलेज के एक प्रोग्राम में देविशा के डांस को देखकर सूर्य उन पर मोहित हो गये थे, उन्हें मन ही मन चाहने लगे थे, वहीं देविशा भी सूर्यकुमार की बल्लेबाजी को बहुत पसंद करती थी, करीब 5 साल डेट करने के बाद दोनों ने 29 मई 2016 को शादी कर ली, देविशा उनके लिये लकी चार्म साबित हुई, पहले आईपीएल फिर टीम इंडिया में जगह बनाई, अब एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।
पिछले कुछ सालों में सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता है, वो टीम इंडिया के लिये एक मैच विनर बनकर उभरे हैं, इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार ने 55 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली, वो टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने।