बलिया – विकास खंड पंदह के ग्राम पंचायत पहराजपुर में निर्मित विद्युत उपकेंद्र चार साल बीत जाने के बाद भी चालू नही हो सका है। लगभग दो करोड़ इकतालीस लाख की लागत से बने इस विद्युत उपकेन्द्र से लगभग दो लाख की आबादी के ग्रामीण क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति की जानी है परन्तु सारी मशीने लग जाने के बावजूद विभागीय लापरवाही और अकर्मण्यता की वजह से पंचास से अधिक गांवो की को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। इससे लोगो मे गहरा आक्रोश व्याप्त है , इस विद्युत सब स्टेशन का निर्माण 14 दिसंबर 2018 को शुरू हुआ और भरे मंच से अधिकारियों ने यह घोषणा की थी कि मार्च 2019 से यह सब स्टेशन काम करना शुरू कर देगा।लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी अबतक यह विद्युत सब स्टेशन चालू नही हो पाया।
इससे पुर,पकड़ी,पहराजपुर, जगदरा,जलालपुर,चकमोती, सोनाडीह,सरयां, चकिया,कचिला,अहिरौला,बंजारी सरयां,सहित आदि गांवों में विद्युत सप्लाई होनी हैं। वर्तमान समय में रतसर विद्युत उपकेंद्र से इन गांवों से बिजली दी जा रही हैं।लंबी दूरी व जर्जर तारो के चलते आये दिन इनमें गड़बड़ी होती रहती हैं।जिसके चलते प्रयाप्त बिजली सप्लाई नही हो पा रही हैं हालात यह है की कई कई दिनों तक बिजली सप्लाई बाधित रहती हैं । संबंधित अधिकारियों से बात करने पर केवल आश्वासन दिया जाता हैं कि तुरंत विद्युत सब स्टेशन चालू कर दिया जाएगा।क्षेत्रीय लोगों ने मांग किया है कि तत्काल सब स्टेशन पहराजपुर को संचालित किया जाय जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में और अधिक सुधार हो सके।