Breaking News

बलरामपुर में हवाला कारोबार का खुलासा, तीन गिरफ्तार

बलरामपुर (हि.स.)। जनपद की तुलसीपुर पुलिस ने रविवार को हवाला कारोबार का खुलासा किया है। पुलिस ने कारोबार से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

तुलसीपुर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि हवाला का कार्य कर रहे तीन लोगों निगाह मोहम्मद निवासी रमवापुर तुलसीपुर, नेमतुल्लाह खान निवासी पुरानी बाजार शीतलापुर थाना तुलसीपुर एवं खुर्शीद पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी अवसान कुईंया अजगर थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर को हरैया तिराहे से पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि पकड़ गए अभियुक्तों के पास से पांच मोबाइल फोन, तीन फर्जी आधार कार्ड, हवाला के चार लाख रुपये, दो लैपटाप, तीन पेनड्राइव, दो पासबुक, छह एटीएम कार्ड, नौ चेकबुक, छह फर्जी आधार कार्ड बरामद किये गये हैं। तीनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जायेगा।

Check Also

Blackout In Sri Lanka: एक बंदर ने किया लंका में कांड, कर दिया अंधेरा मच गया हाहाकार, जानें क्या है मामला

कोलंबो । श्रीलंका में नोरोचोलाई पावर प्लांट के ठप पड़ जाने से बिजली संकट गहरा …