Breaking News

बरेली : 30 प्रतिशत मुनाफा कमाने के चक्कर में 1.3 लाख गंवा बैठी युवती, इस तरह हो गया खेल

बरेली। किला के मलूकपुर मोहल्ला निवासी इल्मा खान के व्हाट्सएप पर नौकरी दिलाने के लिए 12 मई को मैसेज आया था। ठगों को टेलीग्राम एप्लिकेशन पर एक ग्रुप कैरियर बिल्डर ऑनलाइन ज्वाइन कराया गया। उन्हें वेबसाइट Bitop999.com  पर लागइन भी कराया गया। ठगों ने डायरेक्शन के अनुसार टास्क पूरे करने को कहा गया।

युवती से कहा गया कि जितना भी पैसा निवेश करेंगी कंपनी उससे 30 प्रतिशत अधिक रूपये वापस करेगी। कई बार टास्ट पूरा करने पर युवती के खाते में तीन हजार रुपये आए। जिससे युवती को कंपनी पर विश्वास हो गया। इसके बाद युवती ने तमाम रिश्तेदारों से रुपये उधार लेकर 12 से 15 मई तक 12 बार में एक लाख 32 हजार 299 रुपये निवेश कर दिए। जब उन्हें रुपये नहीं मिले तो उन्होंने टेलीग्राम आईडी पर बात की। ठगों ने कहा कि अगर एक लाख रुपये और भेज दिए जाए तो सीधे तीन लाख रुपये मिलेंगे। धोखाधड़ी का एहसाए होने पर युवती ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी से निर्देश पर किला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Check Also

Blackout In Sri Lanka: एक बंदर ने किया लंका में कांड, कर दिया अंधेरा मच गया हाहाकार, जानें क्या है मामला

कोलंबो । श्रीलंका में नोरोचोलाई पावर प्लांट के ठप पड़ जाने से बिजली संकट गहरा …