Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बरेली स्टेशन को उड़ाने की धमकी को लेकर हाई अलर्ट, एक क्लिक में पढ़िए पूरी खबर

बरेली स्टेशन को उड़ाने की धमकी को लेकर हाई अलर्ट, एक क्लिक में पढ़िए पूरी खबर

23 मई को बरेली, हरिद्वार, मुरादाबाद समेत एक दर्जन से अधिक स्टेशन और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में आज बरेली में हाई अलर्ट जारी किया गया है। देर रात से ही RPF और GRP जहां स्टेशनों पर चेकिंग कर रही है। वहीं बरेली पुलिस के जवान भी डॉग स्क्वायड टीम के साथ स्टेशन पर जांच करने के के साथ ही संदिग्धों की तलाशी ले रहे हैं।

बता दें कि दो हफ्ते पहले धमकी भरा पत्र भेजने वाले शख्स ने अपना नाम जैश ए मुहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया था। इसमें लिखा था कि 21 व 23 मई को रुड़की मुरादाबाद हरिद्वार लक्सर बरेली समेत कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा दिया जाएगा।

रात से रेलवे प्रशासन हाई अलर्ट

बता दें कि 9 मई को रेलवे प्रशासन को एक पत्र मिला था। जिसमें लिखा था कि 21 व 23 मई को रुड़की मुरादाबाद हरिद्वार लक्सर बरेली समेत कई रेलवे स्टेशन और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को बम से उड़ा दिया जाएगा।

रेलवे प्रशासन की माने तो यह पत्र लिखने वाले ने अपना नाम जैश ए मुहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया था। जिसके बाद से ही रेलवे प्रशासन के साथ ही RPF और GRP हाई अलर्ट मोड पर है। 9 मई से प्रतिदिन रेलवे स्टेशन पर RPF और GRP निगरानी बनाए रखने के साथ ही सीसीटीवी से निगरानी और संदिग्धों की चेकिंग कर रही है।

आज 23 मई होने के कारण रात से ही बरेली जंक्शन, सिटी स्टेशन, इज्जतनगर स्टेशन में रात से ही RPF और GRP के साथ ही बरेली पुलिस ने सख्ती कर रखी है। देर रात से ही स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की सघन चेकिंग के साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम लगातार प्लेटफार्म की चेकिंग कर रही है। वहीं बिना प्लेटफार्म टिकट के किसी भी यात्री को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। वहीं खुफिया विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट है।

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...