Breaking News
Home / अपराध / बरेली में विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी, 45 हजार महीना वेतन का दिया था झांसा

बरेली में विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी, 45 हजार महीना वेतन का दिया था झांसा

बरेली शहर के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में बेरोजगार को वीदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर शातिर ने मोटी रकम ठग ली है। कई महीने बाद भी जब वह विदेश नहीं भेजा सका तो पीड़ित ने रकम वापस मांगी। आरोप है इस दौरान आरोपित ने चेक दिया जो बाउंस हो गया। पीड़ित ने जब शिकायत की तो आरोपित ने रकम नहीं लौटाने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

45 हजार महीना वेतन का दिया था झांसा

बबलू निवासी सुर्खा थाना प्रेमनगर ने बताया कि वह कारपेंटर का काम करता है। कोराेना संक्रमण के बाद काम चौपट हो गया है। काफी समय से काम नहीं मिल रहा था। इस दौरान उसकी मुलाकात राशिद निवासी शाहबाद थाना प्रेमनगर से हुई। उससे जान पहचान होने के बाद उसने बताया कि वह उसकी साऊदी में नौकरी लगवा देगा। जहां उसे 45 हजार महीने का वेतन मिलेगा। उसे वीदेश जाने के लिए वीजा लेने में रुपये खर्च करने होंगे। करीब एक लाख से अधिक खर्च आएगा। इस दौरान उसने 68000 रुपये ले लिए लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी विदेश नहीं भेज सका।

चेक हुआ बाउंस, शिकायत पर धमकी

पीड़ित बबलू ने बताया कई महीने बाद भी जब आरोपित उसे साऊदी नहीं भेज सका तो उसने रुपये लौटाने का दाबव बनाया। जिसपर राशिद ने उसे 14 जुलाई को एक चेक दिया। जब चेक उसने बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। जब उसने पुलिस से शिकायत की कहीं ताे आरोपित ने जल्द रुपये देने की बात कही, लेकिन उसके बाद भी आज तक रुपये नहीं लौटाए। शुक्रवार को उसने जब फिर रुपये मांगे तो आरोपित ने मारपीट करते हुए रुकम नहीं लौटाने और रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने ssp रोहित सिंह सजवाण से शिकायत की तो उनके आदेश पर आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई।

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...