बरेली। इज्जतनगर के रोड नंबर आठ निवासी विवाहिता ने बताया उसका निकाह 21 जून 2019 को प्रेमनगर के मौलानगर निवासी अब्दुल सलाम के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराली बाइक, फ्रिज, वाशिंग मशीन और सिलेंडर की मांग कर रहे थे। 21 नवंबर 2019 को महिला का पति किसी काम से बाहर गया था। इस दौरान जेठ चाकू लेकर कमरे में घुस आया। चाकू गर्दन पर रखकर आरोपी ने दुष्कर्म किया। 25 जनवरी को पति, जेठ, आमिर, रहीसन, मिजाज बानो, सेंथल निवासी शबाना और बबलू ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट की। विरोध करने पर घर से निकाल दिया। महिला रिपोर्ट लिखाने थाने गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Check Also
महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगहबानी….एक क्लिक पर सामने आएगा 25 सेक्टरों में चल रहा काम
-एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टेशन, घाट, रोड, मंदिर, ब्रिज सभी पर पैनी नजर -संगम से लेकर …