Breaking News
Home / अपराध / बरेली में जमकर हंगामा : बरेली में पेट दर्द की शिकायत पर बच्चे को चढ़ाया खून, अस्पताल में मौत

बरेली में जमकर हंगामा : बरेली में पेट दर्द की शिकायत पर बच्चे को चढ़ाया खून, अस्पताल में मौत

बरेली। पेट दर्द की शिकायत पर फरीदपुर के निजी अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया गया। खून चढ़ाते ही बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने जमकर हंगामा कर डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

फतेहगंज पूर्वी के चिठिया फैजू निवासी लोकेंद्र के तीन साल के बेटे प्रशांत के पेट में दर्द उठा। उन्होंने बेटे को फरीदपुर स्थित एक निजी अस्पताल में बच्चे को शुक्रवार को भर्ती कराया। डॉक्टर ने जांच कर रिपोर्ट में खून और प्लेटे कमी होना बताया। इसके बाद लोकेंद्र ने खून की व्यवस्था की और अस्पताल पहुंचे। लोकेंद्र का आरोप है कि शाम को साढ़े छह बजे खून चढ़ाते ही उनके बच्चे की मौत हो गई। इससे पहले उनका बच्चा जनरल वार्ड में ही बाते कर रहा था और हल्का खाना भी खाया था। डॉक्टर ने जैसे ही बच्चे को मृत घोषित किया तो परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों का शांत कराकर रात एक बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार के बाद डॉक्टर के खिलाफ तहरीर देने की बात कही है।

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...