Breaking News

बरेली में ईरानी गैंग के फर्रुखाबाद और मध्य प्रदेश के सदस्य गिरफ्तार, ऐसे सर्राफ को चूना लगाकर हो जाते थे फरार

बरेली। सर्विलास व एसओजी टीम की संयुक्त टीम ने इज्जतनगर में ईरानी गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। वह मध्य प्रदेश और फर्रुखाबाद के रहने वाले है। टीम ने उनके कब्जे से सोना बरामद किया है। वह सर्राफ को चूना लगाकर फरार हो जाते थे।

बरेली शहर में ईरानी गैंग के सदस्य सर्राफा को निशाना बनाकर टप्पेबाजी कर फरार हो जाते थे। इज्जतनगर के अहलादपुर निवासी महताब सिंह से टप्पेबाज 13 अंगूठी, चार पेंडल और चार सोने की बाली लेकर फरार हो गए थे। 22 जून को एफआईआर दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में थी। बुधवार को सर्विलास व एसओजी टीम की संयुक्त टीम ने इज्जतनगर जाने वाले ओवर ब्रिज के नीचे फरुर्खाबाद के इमरान, जौहरी अली, सुधीर कुमार अग्रवाल और मध्यप्रदेश के आबिद अली को गिरफ्तार किया, जबकि मौका पाकर आविद अली फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, 13 अंगूठी, चार जोड़ी पैंडल, दो मोबाइल और 4515 रुपये बरामद किए।

ये है आरोपियों का आपराधिक इतिहास

इमरान के खिलाफ इज्जतनगर और बदायूं के बिसौली थाने, जौहरी अली के खिलाफ इज्जतनगर, आबिद अली के खिलाफ इज्जतनगर, सुधीर कुमार अग्रवाल के खिलाफ इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे मौजूद

प्रभारी एसओजी सुनील कुमार शर्मा, प्रभारी सर्विलांस राम गोपाल शर्मा, इज्जतनगर इंस्पेक्टर अरूण कुमार श्रीवास्तव, एसआई बृजपाल सिंह, संकल्प सिंह, हेड कांस्टेबल तेजपाल, अनुराग, दिनेश और सुमित मौजूद रहे।

Check Also

कांग्रेस नेता सतेज पाटिल ने किया छत्रपति की बहू का अपमान, जमकर हो रही आलोचना

Maharashtra Assembly Election 2024: कांग्रेस विधायक सतेज पाटिल ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का फैसला करने …