Breaking News

बरेली : डी 160 गैंग लीडर अमनदीप समेत पांच भगोड़ा घोषित, कुर्की की तैयारी

बरेली। सुपर सिटी कॉलोनी में फर्जी तरीके से प्लाटों की खरीद-फरोख्त करने के आरोप में भू माफिया डी 160 गैंग के लीडर रमनदीप सिंह समेत पांच को भगोड़ा घोषित किया गया है  उनके खिलाफ कुर्की वारंट की तैयारी है।
बारादरी थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा, क्राइम ब्रांच कर रही है विवेचना
 भू माफियाओं के खिलाफ 26 मई 2018 को मुख्यमंत्री के आदेश पर थाना बारादरी में एलायंस बिल्डर्स के डायरेक्टर युवराज सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि बिल्डरों ने 2007 में सुपर सिटी कॉलोनी का निर्माण शुरू किया। इसमें उन्होंने 45 परिवारों को कब्जा दिया लेकिन उन लोगों को मकान की रजिस्ट्री नहीं कराई। इसके बाद इस मामले की शिकायत बढ़ती गई। बारादरी थाने के विवेचक कुलदीप कुमार ने इस मामले में भूमाफिया रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, अरविंदर सिंह, सतवीर सिंह, हनी भाटिया के खिलाफ चार्जशीट लगा दी थी।
क्राइम ब्रांच ने कराई भगोड़ा घोषित होने की कार्रवाई, हाजिर नहीं हुए तो होगी कुर्की
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह अब इस मामले की विवेचना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें भूमाफिया अरविंदर सिंह, रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, सतवीर सिंह, हनी भाटिया को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ पिछले दिनों गैर जमानती वारंट जारी कराया था। अब उन्हें भगोड़ा घोषित करते हुए 82 की कार्रवाई की गई है। एक माह में गिरफ्तार या हाजिर न होने पर उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
भू माफिया को बचा रही है क्राइम ब्रांच
सुपर सिटी रेजिडेंशियल सोसायटी के सचिव रहे सुभाष झा का आरोप है कि क्राइम ब्रांच इस मामले में कुछ भू माफियाओं को बचा रही है। उनके खिलाफ बरेली विकास प्राधिकरण साक्ष्य दे चुका है। इसके बावजूद क्राइम ब्रांच उन पर कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों में शिकायत करेंगे।

Check Also

पछुआ हवाओं से कानपुर में पांच डिग्री पहुंचा पारा, आ सकती है शीतलहर, पढ़ें मौसम का ताज़ा अपडेट

कानपुर। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बर्फबारी से कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में सर्द …