
बरेली । जिले के बिथरी चैनपुर स्थित रजऊ परसपुर गांव में सोमवार दोपहर एक एलपीजी गैस गोदाम के सिलेंडर आपूर्ति करने वाले ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और इलाके में दहशत फैल गई। इस बीच एक-एक कर 340 सिलेंडर धमाके से फट गए।
एसपी नॉर्थ मुकेश मिश्रा ने बताया कि रजऊ परसपुर गांव के पास मनोज मिश्रा की एलपीजी गैस की एजेंसी है। आज गाेदाम में गैस सिलेंडर की आपूर्ति लेने पहुंचे ट्रक के केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। चालक और कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच माैजूद कर्मी आग काे जब तक बुझा पाते तब तक सिलेंडर उसकी चपेट में आकर धमाके से फटने लगे। इस बीच कर्मी भाग खड़े हुए। सूचना पर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम माैके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। गैस गाेदाम में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इस आग में करीब 340 सिलेंडर फटने की बात समाने आ रही है।
इस आग में गैस एजेंसी का कार्यालय, कंप्यूटर, कैमरें और महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए हैं। गनीमत रही कि आग गोदाम के अंदर तक नहीं पहुंची, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।