Breaking News

बदलाव : बीएचयू ऑनलाइन पोर्टल से मिलेगा पीएचडी में एडमिशन, एक क्लिक में लीजिये पूरी जानकारी

वाराणसी (ईएमएस)। बीएचयू में पीएचडी एडमिशन को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है। अब पीएचडी में समर्थ की जगह बीएचयू ऑनलाइन पोर्टल से एडमिशन होगा। एडमिशन प्रक्रिया में कठिनाई और कई कन्फ्यूजन के चलते बीएचयू अब अपने पोर्टल बीएचयू ऑनलाइन द्वारा ही फॉर्म भरवाएगा। हालांकि एनटीए ने अभी तक बीएचयू को नेट-जेआरएफ के क्वालिफाईड छात्रों की सूची नहीं सौंपी है। जैसे ही सूची आएगी, वैसे ही एडमिशन शुरू हो जाएगा। फिलहाल एनटीए से होने वाले एमओयू पर काम चल रहा है। बीएचयू पीएचडी एडमिशन में दूसरा बड़ा अपडेट ये है कि संबंद्ध कॉलेजों के जो प्रोफेसर पहले से ही पीएचडी करा रहे हैं, उन्हें इस बार रिसर्च स्कॉलर नहीं मिलेंगे। बीएचयू के अपर परीक्षा नियंत्रक प्रो. जीपी सिंह ने बताया कि इस सत्र के पीएचडी एडमिशन में सभी चार संबंद्ध कॉलेजों के 100 से ज्यादा सीटों पर एडमिशन होना है।

इनमें सिर्फ उन्हें ही शामिल किया गया है, जिनके पास रिसर्च स्कॉलर नहीं है। रिसर्च स्कॉलर पाने वाले सुपरवाइजर को खुद पीएचडी होना चाहिए। नॉन पीएचडी असिस्टेंट प्रोफेसर पीएचडी नहीं करा सकेंगे। वहीं कई मामलों में ये भी देखा जाता है कि सुपरवाइजर के पास तीन साल का अनुभव भी होना जरूरी है। बीएचयू पीएचडी में इस साल पहली बार चार संबंद्ध कॉलेजों को शामिल करने का फैसला किया है। एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी है। इसमें बताया गया था कि डीएवी पीजी कॉलेज, आर्य महिला पीजी कॉलेज, राजघाट स्थित वसंत कन्या महाविद्यालय और कमच्छा के वसंत कॉलेज में ये नई व्यवस्था लागू होगी। यहां चयनित पीएचडी छात्रों की प्री-पीएचडी बीएचयू मेन कैंपस स्थित संबंधित विभाग में होगी। वहीं, बाकी कोर्स वर्क, रिसर्च, लैब वर्क और क्लासेज कॉलेजों में चलेंगी। वहीं परीक्षाएं बीएचयू में होंगी।

Check Also

पछुआ हवाओं से कानपुर में पांच डिग्री पहुंचा पारा, आ सकती है शीतलहर, पढ़ें मौसम का ताज़ा अपडेट

कानपुर। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बर्फबारी से कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में सर्द …