Breaking News

बदमाशों ने जन सुविधा केन्द्र से की लाखों की लूट, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

 

कुछ लोगों लिया हिरासत में

गाजीपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना

लखनऊ। गाजीपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने जन सुविधा केन्द्र में लूट की घटना को अन्जाम देकर मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद आसपास हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई । जानकारी के अनुसार सेक्टर-25 इन्दिरा नगर चौराहे पर मौजूद बिजली केन्द्र में स्थापित जन सुविधा केन्द्र के कैश काउंटर से शनिवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास स्कूटी सवार दो बदमाशों ने बड़ी आसानी से लाखों की लूट की घटना को अन्जाम दे दिया । सूचना पर पहुंचे ज्वाइंट सीपी, डीसीपी, एडीसीपी समेत आला अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी ।

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने वारदात के बाद जन सुविधा केन्द्र पर लोगों को पीछे के दरवाजे से अंदर बुलाकर बिल जमा कर रहे संविदा कर्मी राजेश चौरसिया और सरोज नाम व्यक्ति को हिरासत में लिया है। अंदर पहुंचे बदमाश बड़ी ही आसानी से जन सुविधा केन्द्र से कैश बटोरते रहे। ।वहीं अंदर मौजूद सर्विंदाकर्मी चुपचाप खड़ा रहा जिसने घटना क्रम पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी। और बदमाश आसानी से फरार हो गए। संविदा कर्मी पीछे का गेट खोलकर कार्य कर रहा था। पुलिस आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल कर रही है। तथा दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार जल्द बदमाशों को दबोचकर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा ।

Check Also

‘सहारा निवेशकों की पाई-पाई होगी वापस’, झारखंड में भाजपा का बड़ा ऐलान, बन सकता है गेम चेंजर

एक दौर था जब सहारा ग्रुप देश के शीर्ष उद्योग में शुमार था। सहारा एयरलाइंस, …