मिहींपुरवा/बहराइच l कस्बा मिहींपुरवा स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के मेन गेट के सामने सीसी रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे कि आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है l अनजान व्यक्ति गिरते-गिरते बचते हैं रोड के एक साइड सीसी रोड टूटकर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं दूसरी साइड ठीक होने के कारण गड्ढों से बचने के लिए लोग एकाएक अपनी मोटरसाइकिल, कार या ट्रक एक साइड में आ जाते हैं जिससे कि दुर्घटना होते-होते बचती है जिम्मेदारो का उसी पर आना जाना लगा रहता है परंतु वो देखकर अनदेखा कर देते है शायद किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है l सर्वोदय इंटर कॉलेज के मेन गेट के सामने की रोड है कालेज खुलने के दौरान बच्चों को भी काफी सावधान रहना पड़ता है परंतु इस पर विभाग ध्यान नहीं दे रहा l
इसकी शिकायत कई बार वहां के दुकानदारों ने की है पर विभाग के कान पर जूं नहीं रेंग रही। मालूम हो कि इसी सड़क से कतर्नियाघाट पर्यटकों का आना-जाना एवं बड़े-बड़े वीआईपी का आवागमन होता रहता है।