Breaking News

बच्चों के विवाद में जानिए किस तरह हुई युवक की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

मीरजापुर  (हि.स.)। अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरमार माफी गांव में सोमवार की देर रात बच्चों के पैसे के लेन-देन के विवाद में दो पक्षों मारपीट हो गई। हादसे में घायल एक युवक की मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ने मंगलवार को बताया कि बच्चों के विवाद को लेकर एक पक्ष ने मुंशीराम (40) पुत्र सोनू राम के सिर पर डण्डें से प्रहार कर दिया जिसकी चोट से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन मुंशीराम को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक अदलहाट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और मृतक के भाई से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई आरम्भ करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Check Also

The Lively Landscape of Trainee Communities

In today’s interconnected world, student communities play a critical function in shaping academic and personal …