Breaking News
Home / ऑफबीट / बच्चे को सुधारने के लिए माँ ने अपनाया ये अनोखा ट्रिक, बच्चा भी राज़ी और…

बच्चे को सुधारने के लिए माँ ने अपनाया ये अनोखा ट्रिक, बच्चा भी राज़ी और…

एक महिला अपने परिवार को संभालने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हैं. शायद  इसी के लिए यह भी कहा जाता है कि एक महिला के लिए अपने परिवार को सही रास्ते पर लाने के लिए शिक्षित होना काफी ज्यादा जरूरी है. आज हम आपके सामने एक ऐसी मां का उदाहरण लेकर आए हैं जिसने अपने बच्चे की आदतों को सुधारने के लिए एक ऐसी कोशिश की है जिसकी सोशल मीडिया पर चारों तरफ अब जमकर तारीफ हो रही है.

एक बच्चे को कैसे डील करना चाहिए, यह तो हर मां जानती है. लेकिन इसके चलते कुछ बच्चे जिद्दी और शरारती हो जाते हैं. लेकिन आज अपनी इस पोस्ट के जरिए हम जिस स्मार्ट मम्मी की बात करने जा रहे हैं उनके अंदाज को अब हर कोई कॉपी करने की कोशिश कर रहा है.

आप सब लोगों को याद तो होगा कि बचपन में आपने भी कितने सारे टाइमटेबल तैयार किए होंगे लेकिन इन टाइम टेबल को आप कुछ ही समय तक फॉलो कर पाए होंगे. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में आप सब लोग देख सकते हैं कि कैसे किसी माता पिता ने अपने 6 साल के बच्चे के लिए एक टाइम टेबल तैयार किया है लेकिन इस टाइम टेबल की खास बात यह है कि इसमें बच्चे का भी एग्रीमेंट शमिल है. बता दे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के एक अकाउंट पर इन दिनों एक टाइम टेबल की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.

गौरतलब है कि इस टाइम टेबल में कुछ ऐसी बातें लिखी हुई है जिनको पढ़ने के बाद हर कोई हैरान है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘मैंने और मेरे 6 साल के बच्चे ने आज मिलकर उसके लिए टाइम टेबल सेट किया है. इस डेली शेड्यूल में मेरे बच्चे का भी एग्रीमेंट शामिल है और अच्छे से परफॉर्म करने के बाद बच्चे को बोनस भी दिया जाएगा.’ डेली शेड्यूल की वायरल हो रही इन तस्वीरों में आप सब लोग देख सकते हैं कि इसमें लिखा हुआ है बच्चे को कब उठना है और कब ब्रेकफास्ट करना है. इसके साथ ही यह भी इस टाइम टेबल में शामिल है कि बच्चे के नहाने का टाइम क्या है और पढ़ने का टाइम क्या है.

बता दे कि इसी के साथ मां और बेटे के इस एग्रीमेंट में यह भी लिखा हुआ है कि अगर बच्चा बिना रोए बिना चिल्लाए बिना तोड़फोड़ किए  1 दिन व्यतीत करेगा तो उसको ₹10 का बोनस भी दिया जाएगा. इतना ही नहीं अगर यह 6 साल का बच्चा बिना रोए बिना लड़ाई झगड़ा किए शिष्टाचार से 1 सप्ताह व्यतीत कर लेता है तो उसको ₹100 का बोनस दिया जाएगा. अपने बेटे को सुधारने के लिए मां द्वारा अपनाया गया उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर हर किसी के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. चारों तरफ इस मां द्वारा किए गए इस कारनामे की खूब तारीफ की जा रही है.

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...