Breaking News

फोटो : कानपुर प्राणि उद्यान में बब्बर शेर शेरनी के साथ बाड़े में बदले मौसम का लुत्फ लेता हुआ

फोटो कैप्शन : कानपुर (कान्हापुर) में बृहस्पतिवार को बारिश से बदले मौसम का मनुष्य के साथ ही प्राणियों में भी असर देखा जा रहा है। प्राकृतिक बदलाव का लुत्फ लेते इन दिनों कानपुर प्राणि उद्यान में बाड़े में कैद बब्बर शेर शेरनी के साथ आनंद लेते हुए।

फोटो कैप्शन :कानपुर (कान्हापुर) में बृहस्पतिवार को इन दिनों में बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश के चलते तापमान में कमी आई है और गर्मी से राहत मिली है। मौसम के बदले मिजाज का आनंद पशु-पक्षियों में भी देखा जा रहा है। इन दिनों ऐसा ही नजारा प्राणि उद्यान में देखने को मिल रहा है। यहां बाड़ों में हिरन का झुंड अटखेलियां करता नजर आ रहा है।

 

Check Also

रावण संहिता में बताए गए हैं धन प्राप्ति के उपाय, जिनको करके मिलेगा धन की कमी से छुटकारा

अगर हम आजकल के समय की बात करें तो वर्तमान समय में पैसा सबसे पहले …