-दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म के बाद गला दबाकर मारा
कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के अनंतपुर धौकल गांव के पास जंगल में 21 फ रवरी को एक किशोरी का शव मिला था। सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई थी। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथी की तलाश की जा रही है। युवक की फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। मिलने के लिए बुलाकर युवक ने दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। इस पर किशोरी (नाबालिग) ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही थी।
रसूलाबाद क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से मंगलपुर के करौंदा गांव निवासी प्रांशु पाल उर्फ सिंटू की एक महीने पहले फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हो गई। दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरु हो गया। प्रांशु ने उसे मिलने के लिए जंगल में बुलाया। 18 फरवरी को किशोरी शौच के बहाने घर से निकली फिर नहीं मिली। 21 फरवरी को अनंतपुर धौकल के जंगल में शव पड़ा मिला। तीन मार्च को परिजनों ने कपड़ों और चप्पल से शिनाख्त की थी। इसके बाद हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस खुलासे के प्रयास में लगी थी। पुलिस ने शुक्रवार को प्रांशु को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ। प्रांशु ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त अनुज के साथ किशोरी से मिलने पहुंचा।
उसके साथ प्रांशु ने शरीरिक संबंध बनाए इसके बाद अनुज ने भी संबंध बनाए तो किशोरी ने इसका विरोध किया। अनुज के थप्पड़ जड़ दिया। इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही। इस पर दोनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। प्रांशु ने गला दबाया और अनुज उसके हाथ पैर पकड़े रहा। ताकि वह विरोध न कर सके। पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या और दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी। प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि मामले में पाक्सो एक्ट, सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथी की तलाश की जा रही है।