Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / फिरोजाबाद: पुलिस अधिकारी ने दिखाये हैरतअंगेज कारनामे, एक साथ हजारों लोगों ने किया योग

फिरोजाबाद: पुलिस अधिकारी ने दिखाये हैरतअंगेज कारनामे, एक साथ हजारों लोगों ने किया योग

फिरोजाबाद । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान में एक साथ हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने योग किया। इस मौके पर पुलिस अधिकारी द्वारा दिखाये गये हैरतअंगेज कारनामे को देख हर कोई हतप्रभ रह गया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह सब योग से ही संभव है।

जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मैदान में सूर्योदय से पहले ही योग करने वालों की भीड़ जुटने लगी। यहां योग का कार्यक्रम मुख्य अतिथि दुग्ध आयुक्त आईएएस शशि भूषण लाल की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। जिसमें एक साथ करीब दो हजार से भी अधिक लोगों ने योगाभ्यास किया। योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान सीओ सदर हीरालाल कनौजिया ने हैरतअंगेज कारनामे भी दिखाये। उन्होंने अपने पैरों से चलती पुलिस जीप को रोका साथ ही अपने शरीर के ऊपर से पुलिस की चार पहिया गाड़ियों को निकलवाया और उन्हें खरौंच भी नहीं आयी। यह देख हर कोई अचंभित रह गया। सीओ पूर्व में 26 जनवरी और 15 अगस्त के मौके पर भी इस प्रकार के कारनामे दिखा चुके है। सीओ सदर का कहना कि यह हैरतअंगेज प्रदर्शन योग करने से ही संभव है। क्योंकि योग हमारे शरीर को रोगों से मुक्त करने के साथ-साथ उसे फिट रखता है।

इस मौके पर सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन, जिलाधिकारी रवि रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ सहित जिले के आलाधिकारी और कर्मचारियों के अलावा उनके परिवार के सदस्य व सामाजिक संगठनों के लोग, छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।

जिले भर में हुआ योग

पुलिस लाइन मैदान के अलावा जनपद की सभी तहसीलों व ग्राम पंचायतों में भी योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...