Breaking News
Home / अपराध / फिरोजाबादः शादी अनुदान दिलाने के नाम पर फर्जी अधिकारी बनकर कर रहा था ठगी, पहुंचा जेल

फिरोजाबादः शादी अनुदान दिलाने के नाम पर फर्जी अधिकारी बनकर कर रहा था ठगी, पहुंचा जेल

फिरोजाबाद,   (हि.स.)। थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस टीम ने रविवार को फर्जी अधिकारी बनकर आम लोगों से शादी अनुदान की फाईल तथा अन्य सहायता दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से फर्जी पहचान पत्र, एटीएम, पैन कार्ड आदि बरामद किए हैं।

जनपद में फर्जी दस्तावेज व पहचान पत्र आदि का प्रयोग करने वाले अपराधियों की धड़पकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी बसई मौहम्मदपुर कृपाल सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर रविवार को गढी तिवारी तिराहे पर वर्मा जी की मूर्ति के चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त सर्वेश पुत्र सनक सिंह निवासी ग्राम बरगदपुर थाना रसूलपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से फर्जी आईडी, एटीएम व मोटरसाईकिल अपाचे बरामद हुई है।

थाना प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त सर्वेश शातिर अपराधी है, जो फर्जी अधिकारी बताकर जरूरतमन्द लोगों के कर्ज की फाईल, शादी अनुदान की फाईल तथा अन्य सहायता के लिये उनसे धोखाधडी करके रूपये प्राप्त कर लेता है। उसे जेल भेजा गया है।

Check Also

सिपाही दोस्त की चुराई वर्दी, बाजार से खरीदे सितारे, पकड़े जाने पर बोला बाराबंकी में हूं तैनात,

काले जूतों से खुल गई नकली दरोगा की पोल चढ़ा असली दरोगा के हत्थे    ...