Breaking News
Home / अपराध / फिरोजाबादः गैंगस्टर दम्पत्ति की 55 लाख से अधिक की सम्पत्ति कुर्क

फिरोजाबादः गैंगस्टर दम्पत्ति की 55 लाख से अधिक की सम्पत्ति कुर्क

फिरोजाबाद  (हि.स.)। गैंगस्टर एक्ट में वांछित दम्पत्ति की पुलिस ने सोमवार को 55 लाख की सम्पत्ति को कुर्क किया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल स्थित आर्चिड ग्रीन कालोनी निवासी संजीव गुप्ता, उनकी पत्नी सारिका गुप्ता के विरूद्ध थाना उत्तर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है। तहसीलदार सदर, सीओ सिटी कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 55 लाख की सम्पत्ति को कुर्क किया है। पुलिस के अनुसार कुल कुर्क की गई सम्पत्ति का मूल्य 55 लाख 15 हजार 384 रुपये है।

Check Also

सिपाही दोस्त की चुराई वर्दी, बाजार से खरीदे सितारे, पकड़े जाने पर बोला बाराबंकी में हूं तैनात,

काले जूतों से खुल गई नकली दरोगा की पोल चढ़ा असली दरोगा के हत्थे    ...