Breaking News

फर्रुखाबाद : शादी की खुशियां मातम में बदली, तीन बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत

फर्रुखाबाद  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार को आई बारात में रविवार को तीन तीन बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। नित्यक्रिया को गईं महिलाओं ने तीनों के शव रेल पटरी पर पड़े देखकर बारातियों को खबर दी। देखते-देखते बारात की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

थाना क्षेत्र के गांव जाजपुर बंजारा में रमाकांत की बेटी पूजा की शनिवार को शादी थी। बारात पड़ोसी जिला मैनपुरी के कस्बा भोगांव से आई थी। उसमें रितिक (05), हरिओम (06), विनीत (06) भी शामिल थे। तीनों बच्चे खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। उनकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। गांव की महिलाएं जब नित्यक्रिया को गईं तो उन्होंने बच्चों के शव रेलवे ट्रेक पर पड़े देखा और बारातियों को सूचित किया। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। बाराती और घराती सभी घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में यह सामने आया है कि तीनों की बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर प्रकरण की जांच की जा रही है।

Check Also

कांग्रेस नेता सतेज पाटिल ने किया छत्रपति की बहू का अपमान, जमकर हो रही आलोचना

Maharashtra Assembly Election 2024: कांग्रेस विधायक सतेज पाटिल ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का फैसला करने …