Breaking News

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाला गिरफ्तार, 55 फर्जी सर्टिफिकेट बरामद, लखनऊ का रहने वाला है आरोपी

उन्नाव। साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी पोर्टल को हैक कर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी अभिषेक गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरास के सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) पोर्टल को हैक कर फर्जी ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए अवैध जन्म प्रमाण पत्र जारी किए। बता दे कि मामला तब सामने आया जब 18 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरास के प्रभारी डॉ. अनूप सिंह ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि जारी किए गए प्रमाण पत्रों का कोई रिकॉर्ड अस्पताल में मौजूद नहीं था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 55 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, सीआरएस पोर्टल की यूजर आईडी और पासवर्ड की छायाप्रतियां, 2 लैपटॉप, 1 प्रिंटर, 4 स्मार्टफोन और 1 रजिस्टर बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर धोखाधड़ी, डेटा चोरी और सरकारी पोर्टल के दुरुपयोग का आरोप है। मामले की गहन जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।

Check Also

Marina Bay Sands On Line Casino”

3 Casinos In Singapore Entry Fee, Rules 2024 Content Travel In Your Tap Marina Bay …