Breaking News

फर्जीवाड़ा कर जमीन बेचने के आरोप में दो महिलाओं समेत 10 के खिलाफ केस दर्ज

-न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

मुरादाबाद,   (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मझोला पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर जमीन बेचने के मामले में दो महिलाओं समेत 10 आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हिमगिरी कालोनी निवासी नितीश कुमार सिंह की तहरीर पर मझोला पुलिस ने गांव मंगूपुरा निवासी जयपाल सिंह, समरपाल सिंह व धर्मपाल सिंह, डिडौरा निवासी शारदा देवी, लाइनपार चाऊ की बस्ती निवासी अनीता, प्रमोद कुमार, रामपुर के वाजिदपुर कोयला निवासी मदनपाल, पाकबड़ा के रतनपुर कलां निवासी विक्रम सिंह, मानसरोवर कालोनी निवासी विनोद कुमार और मझोला निवासी संजीव कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी देने का केस दर्ज किया है।

नितीश कुमार के अनुसार उनके चाचा जगदीश ने 07 जनवरी 2013 को 16 लाख रुपये में डिडौरा निवासी निवासी शारदा देवी से एक जमीन खरीदी थी। आरोप है सत्य तथ्यों को छिपाकर शारदा देवी के भाई जयपाल ने उसी जमीन में से 120 वर्ग मीटर जमीन का बैनामा 21 दिसंबर 2013 को विक्रम सिंह के नाम करा दिया था। जिसमें विनोद कुमार व संजीव को गवाह बनाया। पता चलने पर नितीश ने शारदा और अन्य आरोपितों को बताया तो उन्होंने जल्द ही दूसरा बैनामा निरस्त कराने का भरोसा दिया। आरोप है कि बैनामा निरस्त कराने की बजाय 30 जुलाई 2020 को 120 वर्ग मीटर जमीन का बैनामा चाऊ की बस्ती निवासी अनीता के नाम करा दिया गया। जिसमें मदन पाल और प्रमोद कुमार को गवाह बनाया गया। नितीश और उसके परिवार ने इस मामले की शिकायत की तो आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित नितीश ने कोर्ट की शरण ली थी। आज न्यायालय ने थाना मझोला पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे।

थाना मझोला एसएचओ विपल्व शर्मा ने बताया कि मामले में न्यायालय के आदेश से गुरुवार को मामले में आरोपित दो महिलाओं समेत 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुदकमा दर्ज किया गया और विवेचना शुरू कर दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

The Lively Landscape of Trainee Communities

In today’s interconnected world, student communities play a critical function in shaping academic and personal …