Breaking News
Home / अपराध / फतेहपुर : रिश्वत न देने पाने पर तीमारदार महिला से एम्बुलेंस धुलवाई, जानें पूरा मामला !

फतेहपुर : रिश्वत न देने पाने पर तीमारदार महिला से एम्बुलेंस धुलवाई, जानें पूरा मामला !

फतेहपुर । जिले में शनिवार को सरकारी एम्बुलेंस चालक ने तीमारदार महिला से रिश्वत मांगी। रिश्वत की मांग पूरी न कर पाने महिला से चालक ने एम्बुलेंस धुलवाई। महिला द्वारा एम्बुलेंस धुलते जब मीडिया की नजर पड़ी तो जहां महिला ने चालक पर जबरन एम्बुलेंस धुलवाने की बात कही, वहीं चालक इस बात से पल्ला झाड़ते दिखा। पूरी घटना से जिम्मेदारों ने अनभिज्ञता जता कर कुछ भी कहने से मना कर दिया।

खागा कोतवाली क्षेत्र के अकोड़िहा गांव निवासी सौगंध का पुत्र व देवर सड़क दुर्घटना में घायल हो गये। मां बेटे को 108 एम्बुलेंस जिला अस्पताल मां बेटे को भर्ती करवाने के लिए लेकर आई थी। जहां महिला ने रास्ते में एम्बुलेंस में पलटी कर देने पर एम्बुलेंस चालक ने महिला से 200 रुपये की मांग की या फिर एम्बुलेंस की सफाई करने का दबाव बनाया, मजबूर तीमारदार ने रिश्वत के एवज में एम्बुलेंस धुलाई कर रिश्वत की मांग पूरी की।

महिला ने रुपये न होने पर पास में रखी बाल्टी को उठाकर एम्बुलेंस की सफाई करना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया, वहीं जब महिला से पूछा गया तो महिला ने कहा कि एम्बुलेंस में बैठे चालक ने उससे 200 रुपये मांगे थे या एम्बुलेंस साफ करने को कहा था। इसलिए वह साफ़ कर रही है, हालांकि वहीं पर मौजूद एम्बुलेंस चालक ने कहा कि महिला द्वारा आरोप गलत लगाया जा रहा है। कैमरे में कैद महिला का वीडियो जिसमें महिला एम्बुलेंस की सफाई कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की मनमानी का वीडियो कैमरे में कैद हुआ, जिसमें सरकार की मंशा को किरकिरी करने में लगा हुआ है।

उक्त प्रकरण पर जब मीडिया ने सीएमएस आरएन गुप्ता से बात की गयी तो उन्होंने मामले में अनभिज्ञता जताते हुए कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...