Breaking News
Home / अपराध / फतेहपुर : युवती की शादी में रोड़ा बना प्रेमी, जानिए फिर क्या हुआ…

फतेहपुर : युवती की शादी में रोड़ा बना प्रेमी, जानिए फिर क्या हुआ…

-अश्लील फोटो भेजकर युवती के चरित्र की गंदी छवि पेश कर रहा प्रेमी

-थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों में शादी का कराया समझौता, प्रेमी के परिजनों ने किया इंकार

फतेहपुर, । जिले में मंगलवार को शादी में बाधा बन रहे प्रेमी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह से शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

थरियांव थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर मजरे रामपुर निवासी रामचन्द्र की पुत्री रामपुर स्थित सरला देवी श्रीराम इंटर कालेज की छात्रा है। खागा थाना क्षेत्र के कूरा गांव निवासी शैलेश पुत्र सूरज भान पीड़िता की चाची के घर आता जाता था। इसी दौरान पीड़ित छात्रा का शैलेश से प्रेम सम्बन्ध हो गया। दोनों आपस में मिलते जुलते रहे और अवैध सम्बन्ध भी बन गये। जिसकी अश्लील फोटो व वीडियो शैलेश ने बना लिया।

पीड़िता के पिता ने बताया कि मैंने पुत्री की शादी के लिए कई जगह बात तय की लेकिन शैलेश द्वारा फोटो व वीडियो भेज कर शादी कैंसिल करा देता रहा। जिससे हम लोग मानसिक रूप से टूट गये। वहीं विगत 27 जून को मेरे भाई की पत्नी के घर शैलेश आया और मेरी पुत्री को बुलाकर उसे शादी का झांसा देश कर भगा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर दूसरे दिन थरियांव थाने के पास छोड़ कर भाग गया। उसी वक्त मेरी पत्नी खोजते हुए वहां पहुँची और पुत्री को लेकर थरियांव थाने पहुँची। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने दोनों पक्षों को बुलाकर 07 दिन में शादी कर लेने का लिखित समझौता करा दिया था। लेकिन शैलेश के परिजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया। बाद में थानाध्यक्ष को शैलेश द्वारा न करने की जानकारी दी गयी, लेकिन थानाध्यक्ष उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...