– एसडीएम से लोगो ने अति पिछड़े गांव की समस्या भी गिनाई
अमौली/फतेहपुर । अमौली विकास खण्ड के इब्राहिमपुर गांव के रहने वाले प्रिंस पटेल ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड में हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रिंस कानपुर में हास्टल में रहकर पढाई कर रहा था। प्रिंस ने बताया कि मेहनत और लगन की वजह से उसने कुछ विषयो में शत प्रतिशत अंक भी प्राप्त किये है। प्रिंस की सराहना पूरे प्रदेश में हो रही है। जिससे मिलकर बधाई देने के लिए बिंदकी उपजिलाधिकारी अवधेश निगम उनके गांव पहुंचे।
बिंदकी उपजिलाधिकारी ने प्रिंस के गांव पहुँचकर उसे प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।उपजिलाधिकारी अवधेश निगम ने कहा कि प्रिंस ने जिले के साथ साथ अपने गांव का नाम रोशन किया है जिससे अन्य बच्चों को सीख लेनी चाहिए। प्रिंस के साथ साथ उपजिलाधिकारी ने प्रिंस के माता पिता को भी फूल माला पहना कर बधाई दी। इस दौरान अमौली ब्लॉक के अधिकारियों सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगो ने प्रिंस के परिवार को बधाई दी।
प्रिंस के परिवार ने उपजिलाधिकारी को बताया कि उनका गांव पिछड़ा होने के कारण यहां कोई खास विकास नहीं है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत सड़क व गांव की गलियों में नालियों की समुचित व्यवस्था, 25 kv ट्रांसफार्मर, 5 पोल, गांव से जिला मुख्यालय के लिए रोडवेज की व्यवस्था, दो बारात शालाये, पेयजल के लिए गांव में टंकी की व्यवस्था, इंटरनेट की व्यवस्था, गांव में तालाबो का सुंदरी करण, बच्चों के लिए खेल कूद का मैदान, गांव के ईष्ट देव दुर्गा बाबा के मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण की मांग की है।