Breaking News

प्रेम प्रसंग में हुए विवाद के बाद युवक ने युवती पर चाकुओं से किया प्रहार, फिर हो हुआ…

मथुरा, (हि.स.)। थाना सदर क्षेत्र अंतर्गत बिजलीघर के पिछवाड़े कलेंसी इंटर कालेज की ओर जाने वाले मार्ग पर  दरगाह से निकलती एक युवती को एक युवक ने ताबड़तोड़ चाकुओं के प्रहार से गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली की रहने वाली युवती ने जिला अस्पताल में बताया प्रेमप्रसंग में झगड़े के चलते मथुरा के सदर बाजार क्षेत्र में रहने वाले युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिला अस्पताल में पहुंची पुलिस ने युवती के कथन बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

दिल्ली के ओखला क्षेत्र की निवासी मोहम्मद महफूज की 24 वर्षीय बेटी जोराखातून बुधवार मथुरा आई थी और बिजलीघर के पीछे दरगाह पर जाने के बाद लौट रही थी। तभी एक युवक ने उसकी गर्दन और पेट पर चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार किए। जिससे वह रक्तरंजित होकर गिर पड़ी क्षेत्र से गुजरते कुछ लोगों ने उसे आटो में बिठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां युवती की दशा गंभीर बनी हुई है। उसका कहना है कि उसकी शादी सिराज से हुई थी और कुछ समय पहले उससे तलाक हो चुका था। इसके बाद मथुरा के सदर बाजार क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के साथ उसके संबंध चल रहे थे इसी सिलसिले उसे बुलाया गया था। कुछ दिन पहले उसका इस युवक से झगड़ा हुआ था। लेकिन वह समझ नहीं पाई और उसके कहने पर मिलने मथुरा आई थी। थाना प्रभारी जसवीर सिंह को घायल अवस्था में बताया कि सदर के दूसरे चौराहे स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान के पास यह युवक रहता है। इसी आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Check Also

पछुआ हवाओं से कानपुर में पांच डिग्री पहुंचा पारा, आ सकती है शीतलहर, पढ़ें मौसम का ताज़ा अपडेट

कानपुर। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बर्फबारी से कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में सर्द …