Breaking News

प्रेम प्रसंग में खींची तलवारें अंजाम युवक की हत्या….घटना को अंज़ाम देने वाले आठ आरोपियों  ने कबूला जुर्म

एक म्यान में दो तलवारों की वजह बनी दलित मजदूर की हत्या पुलिस ने किया खुलासा

 पुलिस ने सभी को भेजा जेल

प्रयागराज जनपद जमुनापार थाना करछना में गत शनिवार को ईसौटा लोहनपुर में दलित युवक की हत्या की वजह प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया जहां एक लड़की से प्यार दो प्रेमी किया करते थे , यही वजह दलित युवक को रास्ते से हटाने को लेकर योजनाबद्घ तरीके से शनिवार रात दलित युवक को बुलाया और आरोपी दिलीप सिंह और देवी शंकर एक साथ रात वाइक से शराब खरीदने दूकान पर गये थें जिसका सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल काल डिटेल पुलिस ने एकत्र कर लिया।

डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक लड़की से दो लोगों का प्रेम प्रसंग चल रहा था और शनिवार रात सभी ने गांव के बगीचे में जम कर शराब पीने के बाद उक्त लड़की को लेकर दोनों में बहस हुई बहस के दौरान देवी शंकर के सिर पर पत्थर से वार किया और गला दबा कर हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए उसे जला दिया गया था। डीसीपी का कहना है कि सभी अभियुक्त अपना जुर्म कबूल कर लिया है और सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

Check Also

इस प्यार को क्या नाम दूं… बदायूं में 4 बच्चे की मां समधी संग फरार, विमला-बिल्लू की लव स्टोरी चर्चा में

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के प्रेमी संग इश्क लड़ाने या किसी …