वैशाली के एक प्रेमी जोड़े ने भागकर शादी की जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के पर अपहरण का मामला दर्ज करा दिया। अब युवती ने वीडियो जारी कर परिजनों से डिस्टर्ब न करने को कहा है। कहा-प्लीज मुझे डिस्टर्ब ना करें, मैं अपना घर बसाना चाहती हूं। उसने पुलिस ने भी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
वीडियो में प्रेमिका ने कहा- मेरा नाम बंधन कुमारी है। थाना मनहार जिला वैशाली से बोल रहीं हूं। मैं ये कहना चाहती हूं कि न ही कोई मुझे किडनैप किया है और न ही कोई मुझे भगा के लाया है। मैं अपनी मर्जी से शादी की हूं विशाल से। प्लीज हमें डिस्टर्ब न करें। हम अपना घर बसाना चाहते हैं। हम खुद से रहना चाहते हैं, प्लीज हमें डिस्टर्ब न करें।
प्रेमी महनार थाना क्षेत्र के करनौती गांव निवासी रंजीत पासवान का 25 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार है। वहीं प्रीमिका भैरहो गांव निवासी अजय पासवान की 22 वर्षीय पुत्री बंधन कुमारी है। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने 2 अगस्त को भाग कर शादी कर ली। इस दौरान लड़की के परिजनों ने 4 अगस्त को महनार थाना में प्रेमी और उसके परिजनों पर अपहरण का शिकायत दर्ज करवा दिया। तभी से दोनों फरार चल रहे थे।
प्रेमिका ने अब वीडियो जारी कर अपनी बात घरवालों के सामने रखा। इस संबंध में महनार थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि वीडियो सामने आया है। इसकी जांच पड़ताल चल रही। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या से यह प्रतीत होता है कि दोनों स्टेट से बाहर हो सकता हैं। यदि लड़का-लड़की दोनों बालिक होंगे तो पुलिस सुरक्षा प्रदान करेंगी।