Breaking News
Home / अपराध / प्रेमी ने शादी से किया इंकार तो प्रेमिका ने की खुदकुशी

प्रेमी ने शादी से किया इंकार तो प्रेमिका ने की खुदकुशी

रायगढ़ (हि.स.)। अपने घर में दो दिन तक रखने के बाद जब प्रेमी ने शादी से इन्कार किया तो प्रेमिका ने क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ के घुघरू पारा में शनिवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब 17 वर्षीय एक नाबालिक युवती की लाश सन्दिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलती मिली। किशोरी के शव को देखने भीड़ लगने लगी तो इसकी सूचना थाने में दी गई। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल जाकर जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने रविवार को बताया कि किशोरी का धरमजयगढ़ के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो वह अपने प्रेमी के घर चली गई और दो दिन तक वहीं रही। तीसरे रोज प्रेमी ने यह कहते हुए उसे अपने साथ रखने से पल्ला झाड़ लिया कि वह कई लोगों से बातें करती है। प्रेमी ने लडक़ी ले घरवालों को बुलाकर उनके साथ प्रेमिका को वापस भेज दिया। इसके बाद नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Check Also

सिपाही दोस्त की चुराई वर्दी, बाजार से खरीदे सितारे, पकड़े जाने पर बोला बाराबंकी में हूं तैनात,

काले जूतों से खुल गई नकली दरोगा की पोल चढ़ा असली दरोगा के हत्थे    ...