Breaking News

प्रेमी ने घर बुलाकर कर दी नाबालिग प्रेमिका की हत्या, जानिए कैसे बना प्लान

कानपुर । बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही इलाके में सोमवार को एक सिरफिरे प्रेमी ने 12वीं में पढ़ने वाली नाबालिग प्रेमिका को घर पर बुलाकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं हैं।

नौबस्ता थाना क्षेत्र के खाड़ेपुर इलाके में परचून की दुकान चलाने वाले शिवपूजन की बेटी शीतल (17) 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। परिजनों ने बताया कि सोमवार दोपहर के समय शीतल सहेली दीक्षा के साथ कर्रही स्थित बाजार में खरीदारी करने गयी थी। बाजार में छात्रा का दोस्त शिवम वर्मा आया और शीतल को अपने साथ चलने को कहा। इस पर वह उसके साथ चली गई। थोड़ी देर बाद शिवम ने सहेली को फोन कर बताया कि तुम्हारी सहेली को जान से मार दिया है, उसके बाप को भी बता देना। जानकारी मिलते ही दीक्षा मृतका के परिजनों को लेकर आरोपित के घर पहुंची, जहां पर नाबालिग का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। यह देखकर उनकी चीख निकल गई।

सूचना मिलते ही डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उधर घटना के बाद छात्रा के परिजन हंगामा करने लगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपित किराए के मकान में रहता था और आये दिन अपने रूम में नयी-नयी लड़कियां लेकर आता था। उसकी इस हरकत की सारी जानकारी मकान मालिक को थी। इसलिए इस हत्या में उसकी भी सहभागिता है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि घटनास्थल से फाॅरेंसिक टीम ने कई साक्ष्य जुटाएं हैं। आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि हत्यारा मौके से फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें दबिशें दे रही है।

Check Also

How To Win Inside A Casino: Gambling Strategies For Beginners

How To Win From The Casino Together With $20: 8 Approaches To Make A Profit …