Breaking News
Home / अपराध / प्रेमी के साथ होटल आई युवती का मिला शव, जानिए कमरा नंबरा 901 और 924 के बीच का रहस्य

प्रेमी के साथ होटल आई युवती का मिला शव, जानिए कमरा नंबरा 901 और 924 के बीच का रहस्य

लखनऊ के बांसमंडी के होटल 9 जस्टइन में युवती की लाश बरामद हुई है। होटल स्टाफ के मुताबिक युवती दो दिन से प्रेमी और कथित भाई के साथ होटल में ठहरी हुई थी। पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लिया है। जबकि कथित भाई फरार बताया जा रहा है। आशंका है कि युवती की हत्या हुई है।

प्रेमी 901 में ठहरा, कथित भाई 924 में था
युवती के बैग से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान चंद्रा त्रिपाठी गुरुद्वारा रोड बासमंडी के रूप में हुई है। होटल के मैनेजर ने बताया कि युवती रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले दोस्त नितिन द्विवेदी के साथ आई थी।

यहां कमरा नंबर 901 में रुकी थी। सोमवार शाम सुल्तानपुर में रहने वाला युवती का कथित भाई भी आ गया। उसने भाई होने का दावा किया। इसके बाद युवती उसके साथ कमरा नंबर 924 में रुकने चली गई। प्रेमी 901 और कथित भाई 924 कमरा नंबर में रुका था।

भाई के गायब होने पर प्रेमी ने होटल स्टाफ बुलाया
मंगलवार सुबह प्रेमी नितिन द्विवेदी ने चंद्रा को फोन किया। फोन रिसीव नहीं हुआ। कई बार फोन करने पर कथित भाई ने रिसीव किया। नितिन ने चंद्रा के बारे में पूछा तो भाई ने बताया कि वो बाथरुम में है। उसने खुद को अंदर बंद कर रखा है। यह सुनते ही प्रेमी नितिन कमरे में पहुंचा। जहां कथित भाई नहीं मिला। नितिन ने दरवाजा खोलने की कोशिश की। मगर खोल नहीं सका।

उसने होटल स्टाफ को बुलाया। अनहोनी की आशंका में होटल स्टाफ ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो बाथरुम में चंद्रा का शव पड़ा मिला। पुलिस ने नितिन को हिरासत में ले लिया है। फोरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल कर रही है।

कथित भाई की तलाश की जा रही है – ADCP
ADCP ने बताया कि कथित भाई की तलाश की जा रही है। पड़ताल में पता चला कि चंद्रा के परिवार में कोई नहीं है। वह इंद्रानगर में एक पेइंग गेस्ट हॉस्टल में रहती थी। उन्हें बुलाया गया है। प्रेमी नितिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह सामने आएगी।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...