Breaking News

प्रापर्टी डीलर हत्याकांड : चौबीस घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

लखनऊ। राजधानी के पीजीआई में प्रॉपर्टी डीलर अमित कुमार गौतम के हत्यारों को चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी हाईटेक पुलिस अंधेरे में लालटेन लेकर तलाश रही है। बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने अमित कुमार गौतम की गोली मार कर हत्या कर दी थी । घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लेकर कॉल डिटेल तक खंगाल रही है। और कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना के वक्त आने जाने वाली गाड़ियों का भी सुराग लगा रही है। लेकिन अभी तक उसके हाथ कुछ ऐसा नहीं लगा कि हत्यारों तक पहुंच सके ।

सूत्र बताते है कि पुलिस को हत्या भाड़े के शूटरों से की गई लगती है। क्योकि प्रापर्टी के बिजनेंस में अमित बहुत आगे जा रहा था। और निगोहां थाना क्षेत्र में मौजूद भद्दी सिर्स गावं में बड़ी जमीनों की प्लानिंग चला रहा था। इसी गांव में उसकी ससुराल भी है। और कुछ जमीनों की मोहनलालगंज तहसील में रजिस्ट्री भी करवाने वाला था। जिसके बाद हत्याकांड में लगी पुलिस टीम जमीनी विवाद और उसको लेकर रंजिश और लेनदेन जैसे बिंदुओं पर तफ्तीश कर हत्याकांड की वजह तलाश में दबिश देकर जल्द खुलासे की कोशिशों में जुटी हुई है । डीसीपी पूर्वी के अनुसार हत्याकांड को अन्जाम देने वाले बदमाशों की तलाश में पांच टीमें लगी है। और कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया जिनसे पूछताछ जारी है। जल्द हत्यारों को दबोचकर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

परिजनों को नही किसी पर भी शक

पुलिस के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर की हत्याकांड में परिजनों से बातचीत की गई लेकिन उन्होंने किसी पर भी कोई शक नहीं जताया है।वही मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Check Also

1win Promo Code & Bonuses How To Be Able To Get And Use Within Bangladesh