Breaking News

प्रयागराज में 17 शिक्षा माफियाओं के खिलाफ दर्ज हुआ गैंगस्टर का मुकदमा

प्रयागराज । नवाबगंज थाने में मंगलवार को शिक्षा माफिया गिरोह के सरगना सहित 17 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि इसके पूर्व गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर बीते सोमवार को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि शासन की प्राथमिकता के मुताबिक माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रयागराज में भी शिक्षा माफिया, चीटिंग माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत आज नवाबगंज थाने में शिक्षा माफिया गिरोह के सरगना सोनू समेत 17 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें से छह सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य गिरोह के सदस्यों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्यों की सम्पत्ति चिह्नित किया जाएगा और अपराध से अर्जित की गई सम्पत्ति कुर्क की जाएगी।

Check Also

इस प्यार को क्या नाम दूं… बदायूं में 4 बच्चे की मां समधी संग फरार, विमला-बिल्लू की लव स्टोरी चर्चा में

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के प्रेमी संग इश्क लड़ाने या किसी …