आज की बड़ी खबर प्रयागराज जिले से है। यहां एक बार फिर सामूहिक हत्याकांड हुआ है। थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में शुक्रवार आधी रात के बाद हत्यारों ने एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। वहीं, एक 5 साल की बच्ची पर भी वार किया है। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
हत्या के बाद लगाई घर में आग
हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को जलाने के लिए घर में आग लगा दी। घटनास्थल पर पुलिस, फॉरेंसिक टीम मौजूद है। मरने वालों में शामिल सविता 5 माह की गर्भवती थी। सविता की एक बेटी मीनाक्षी की हत्या कर दी गई है वहीं 5 साल की दूसरी बेटी साक्षी घायल है।
मृतकों के नाम
- राजकुमार यादव पुत्र राम अवतार, उम्र 55 वर्ष
- कुसुम यादव पत्नी राजकुमार, उम्र 50 वर्ष
- मनीषा यादव पुत्री राजकुमार, उम्र 25 वर्ष
- सविता यादव पत्नी सुनील, उम्र 30 वर्ष
- मीनाक्षी पुत्री सुनील, उम्र 2 वर्ष
16 अप्रैल 2022 : नवाबगंज के खागलपुर में 5 की हत्या
प्रयागराज में 16 अप्रैल की सुबह एक ही परिवार के 5 लोगों के शव घर में मिले थे। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव की थी। पत्नी और 3 बेटियों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा गया। वहीं, पति का शव आंगन के जाल से फांसी पर लटका मिला। मृतकों की शिनाख्त पति राहुल तिवारी (42), पत्नी प्रीति (38) और तीन बेटी माही, पीहू और पोहू के रूप में हुई थी।
25 अक्टूबर 2021 : गोहरी में परिवार के 4 लोगों की हत्या
गोहरी में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या और युवती के साथ दुष्कर्म की बात भी सामने आई थी, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी। इस मामले में पुलिस ने गोहरी गांव के पास के ही पवन सरोज सहित तीन लड़कों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन सबूतों के अभाव में पुलिस को उनको छोड़ना पड़ा। SSP अजय कुमार ने कहा था कि जल्द ही आरोपी पकड़ में होंगे। अभी तक पुलिस हत्यारों को नहीं पकड़ सकी है।
05 जनवरी 2020 : सोरांव के यूसुफपुर में 5 की हत्या
सोरांव थाना क्षेत्र के यूसुफपुर गांव निवासी विजय शंकर तिवारी, उसकी पत्नी सोनी और सोन, मासूम बच्चे कान्हा, कुंज की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले वाले बिहार गैंग के छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
02 जुलाई 2020 : होलागढ़ के शुकुलपुर मजरा में 4 की हत्या
होलागढ़ थाना क्षेत्र के बरई हरख गांव के शुकुलपुर मजरा निवासी विमलेश पांडेय, उनके बेटे प्रिंस, बेटी श्रेया और शीबू की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। कातिलों ने विमलेश की पत्नी ऊषा को भी मरणासन्न कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने छेमार गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार किया था।
07 सितंबर 2018 : सोरांव के बिगहियां में 4 की हत्या
सोरांव थाना क्षेत्र के बिगहिया गांव में सरकारी कर्मचारी कमलेश देवी, उसकी बेटी, दामाद प्रताप नरायण के साथ उसके नाती विराट की नृशंस हत्या की गई थी। एक महीने बाद पुलिस ने पट्टीदार और रिश्तेदार को हत्या में आरोपी बनाकर जेल भेज दिया। खुलासे को लेकर पुलिस के ऊपर सवालिया निशान उठे थे।
19 मार्च 2018 : नवाबगंज के शहावपुर में 3 की हत्या
नवाबगंज थाना क्षेत्र के शहावपुर उर्फ पसियापुर गांव में सुशीला देवी और उसके दो बेटे सुनील, अनिल की नृशंस हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक रिश्तेदार को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था।