Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / प्रयागराज : नगर पंचायत में फिर चला पॉलिथीन विरोधी अभियान

प्रयागराज : नगर पंचायत में फिर चला पॉलिथीन विरोधी अभियान

फूलपुर, प्रयागराज। पिछले एक पखवारा पूर्व प्रदेश सरकार के निर्देश पर नगर पंचायतों में पॉलिथीन विरोधी अभियान ईओ रश्मि सिंह तथा जिला कोऑर्डिनेटर नेहा कपूर की टीम द्वारा फूलपुर की प्रमुख बाजारों में चला नगर को स्वच्छ रखने में दुकानदारों से सहयोग मांगा था और दुकानदारों से ग्राहकों से थैला घर से लाने के लिए निवेदन और आग्रह और पन्नी की थैली प्रयोग करने की मनाही सख्ती से की थी परंतु उसका असर ना होता देख मंगलवार को पुनः उप जिलाधिकारी शुभम श्रीवास्तव के साथ ई ओ रश्मि सिंह द्वारा अभियान चलाकर कई दुकानदारों बीकानेर मिष्ठान भंडार आठ हजार, लोकनाथ मिस्ठान भंडार दो हजार, राजन किराना स्टोर दो हजार अन्य ठेले वालों से कुल चौदह हजार रूपए का चालान काटा गया।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी शुभम श्रीवास्तव,ई ओ नगर पंचायत रश्मि सिंह जिला कोऑर्डिनेटर नेहा कपूर, उप जिलाधिकारी कार्यालय से प्रेम नारायण शुक्ला,सफाई नायक मोहम्मद शाहबान,लिपिक शिव बहादुर यादव, व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...