Breaking News
Home / अपराध / प्रधान की हत्या करने जा रहे आधा दर्जन शातिर बदमाश गिरफ्तार, कार्बाइन सहित हथियार बरामद

प्रधान की हत्या करने जा रहे आधा दर्जन शातिर बदमाश गिरफ्तार, कार्बाइन सहित हथियार बरामद

-पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से कार्बाइन सहित तमाम हथियार बरामद
-सभी बदमाश लूट व हत्या की वारदातों को देते रहे अंजाम

सुलतानपुर। जिले की पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। लूट की घटनाओं के अनावरण में लगी जिले की पुलिस टीम को अन्तर्जनपदीय लुटेरों के गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। आधा दर्जन शातिर बदमाशों को पकड़कर पुलिस ने लूटे गये माल, दो मोटर साइकिल, नगदी व प्रतिबन्धित बोर के कई असलहों को बरामद कर एक प्रधान की हत्या होने से बचा लिया।

पुलिस कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुड़वार थाना क्षेत्र के रवनिया पश्चिम के प्रधान की हत्या करने जा रहे बदमाशों को अखण्डनगर थाना क्षेत्र में कैथी जलालपुर के पास पुलिस ने रोका । जिस पर बदमाशो ंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस ने भी चारों तरफ से बदमाशों को घेरकर ललकारा और हिकमत अमली से घेरकर आधा दर्जन बदमाशों को पकड़ लिया।

पकड़े गये बदमाशों में इन्द्रेश तिवारी पुत्र जटाशंकर तिवारी, दीपांकल उर्फ हिमांशु तिवारी पुत्र सुनील तिवारी, चित्रेश तिवारी उर्फ छोटू पुत्र दुर्गेश तिवारी, मनीष तिवारी उर्फ भोले पुत्र जटाशंकर तिवारी निवासीगण निवासी चौबहा थाना सरपतहा जौनपुर, अमोल सिंह उर्फ रवि सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी रवनिया पश्चिम थाना कुड़वार सुलतानपुर, सिन्टू मिश्रा उर्फ सनकी पुत्र राजेश मिश्रा निवासी सण्डहा थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर हैं।

इनके कब्जे से एक अदद कार्बाइन 9 एमएम के साथ दो जिन्दा कारतूस, एक पिस्टल 32 बोर तीन कारतूस, पांच तमंचे व कारतूस, लूटे गये सोने के आभूषण, मोबाइल, आधार कार्ड व चोरी की दो मोटर साइकिलें बरामद हुई। पकड़े गये अभियुक्तों का प्रदेश के कई जिलों में लम्बा आपराधिक इतिहास है। पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या रेंज ने पुलिस टीम को 25 हजार रूपए इनाम की घोषणा की है।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...