कानपुर। मोतीझील से सेंट्रल स्टेशन मेट्रो दौड़ाने की पूरी तैयारी मेट्रो कारपोरेशन ने कर ली है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेट्रो के मोतीझील से सेंट्रल तक के कारीडोर को हरी झंडी दिखाएंगे। अधिकारी दिन-रात व्यवस्थाओं को पूरा करने में जुटे हैं। यूपी में कानपुर के लिए गौरव की बात होगी जब मेट्रो का शुभारंभ करने प्रधानमंत्री दूसरी बार आएंगे। इससे पूर्व भी आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो को प्रधानमंत्री ने देखा था। साथ ही प्रधानमंत्री निराला नगर स्थित रेलवे ग्राउंड या सीएसए ग्राउंड पर भी जनसभा कर सकते हैं। इस पर पीएमओ जल्द ही फैसला ले सकता है।
इस दौरान पीएम शहर समेत प्रदेश की 250 विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके लिए विभागों से विकास कार्यों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है। तैयारियों के क्रम में सोमवार को डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कानपुर मेट्रो का निरीक्षण भी किया। डीएम ने नयागंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। नवनिर्मित पनकी पावर और नयवेली पावर प्लांट, घाटमपुर को प्रधानमंत्री लोकार्पण भी करेंगे। जनसभा स्थल पर ऑनलाइन लोकार्पण किया जाएगा।
बता दें कि दोनों ही पावर प्लांट से बिजली उत्पादन शुरू हो चुका है। इससे प्रदेश के साथ ही केंद्रीय ग्रिड को भी बिजली सप्लाई की जा रही है। प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे, इसके लिए पुलिस-प्रशासन के साथ ही भाजपा पदाधिकारियों ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। जनसभा स्थल को लेकर अभी फैसला लिया जाना है। प्रस्ताव पीएमओ भेजे गए हैं, पीएमओ से हरी झंडी मिलने के बाद जनसभा स्थल पर तैयारियां शुरू होंगी। प्रधानमंत्री अंडरग्राउंड सेक्शन चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो का सफर भी कर सकते हैं। इसका भी प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। हालांकि मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि आईआईटी से मोतीझील तक 9 किमी सेक्शन का भी मोदी ने लोकार्पण किया था और मेट्रो में बैठकर सफर भी किया था।