Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / प्रतापगढ़ : रिमझिम बरसात में भी न्यू एंजिल्स में 300 बच्चों का हुआ टीकाकरण

प्रतापगढ़ : रिमझिम बरसात में भी न्यू एंजिल्स में 300 बच्चों का हुआ टीकाकरण

– स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हुआ आयोजन

प्रतापगढ़। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के प्रांगण में जि़ला अस्पताल की स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा 15 से 18 वर्ष के आयु ग्रुप के बच्चों का टीकाकरण संपन्न हुआ।

दिन भर रिमझिम बरसात से बहुत सारे बच्चे स्कूल नहीं आ पाए फिर भी शिक्षकों तथा आयोजकों की सक्रियता से लगभग 300 बच्चों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया। इस बारे में प्रबंधिका डा0 शाहिदा ने बताया कि पूर्वान्ह में साढे़ दस बजे से बारह बजे तक हल्की धूप निकली थी जिसमें ज्यादातर बच्चे टीकाकरण के लिये आए। बच्चों में उत्साह था। स्कूल के प्रधानाचार्य वीके सोनी और शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों को क्रमवार टीकाकरण के लिये भेजने की व्यवस्था की थी। खराब मौसम के बावजूद भी छात्रों तथा अभिभावकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उक्त टीकाकरण का लाभ लगभग 300 छात्र एवं छात्राओं को मिला। टीकाकरण सुबह लगभग 11 बजे से शुरू होकर अपराहन चार बजे तक चला। जिला अस्पताल की टीम ने तत्परता एवं तन्मयता से सभी छात्र एवं छात्राओं को टीका लगाया। इस अवसर पर प्रबंधिका डॉ शाहिदा, प्रधानाचार्य बी के सोनी, अध्यापक विवेक ओझा, आर के सिंह, ब्रजेश शर्मा, मधु मिश्रा, सुनिता पाल, आशीष के अतिरिक्त एंजिल्स परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

133 बच्चों को लगाया गया टीका
पट्टी, प्रतापगढ़। जनता इंटर कॉलेज गजरिया में 133 छात्र छात्राओं को कोरोनावायरस का टीका लगाया गया। गुरुवार को डाक्टर मोनू सोनकर अपनी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जनता इंटर कॉलेज गजरिया पहुंचे जहां साधना सरोज राधिका अंतिमा सहित विद्यालय के 133 छात्र छात्राओं को को वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे। उधर पट्टी तहसील क्षेत्र के चरैया गांव में एक संस्थान के बैनरतले 6 जनवरी को अशोकपुर चरैया गांव में 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का सीएचसी पट्टी की तरफ से टीकाकरण कराया गया। इस दौरान 30 लोगो को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। वार्ड बॉय नागेंद्र और सीएचओ मधु पांडे सहयोगी रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्थापक अभिषेक शुक्ला, अंकित पांडे, रमापति पांडे, संरक्षक रत्नाकर पांडे, राष्ट्रीय प्रभारी विवेक राम तिवारी, बब्बू महाराज, पवन पांडे , मुकुंद पांडे, प्रवक्ता उत्तर प्रदेश राकेश तिवारी, प्रभारी उत्तर प्रदेश आशुतोष पाण्डेय, आकाश तिवारी मीडिया प्रभारी, आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

उमेश पाल हत्याकांड : फरारी काट रही अशरफ की पत्नी जैनब होगी इनामिया

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड की आरोपित अशरफ की पत्नी जैनब लंबे समय से फरार है। ...