Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / प्रतापगढ़ : मच्छरों का प्रकोप रोकने के लिये नपा ने किया एंटी लार्वा का छिड़काव

प्रतापगढ़ : मच्छरों का प्रकोप रोकने के लिये नपा ने किया एंटी लार्वा का छिड़काव

– विस्तारित क्षेत्र रंजीतपुर चिलबिला में हुई साफ-सफाई

प्रतापगढ़। शासन द्वारा संचारी रोग अभियान के समाप्त होने के बाद भी नगर पालिका अध्यक्षा प्रेमलता सिंह व अधिशाषी अधिकारी मुदित सिंह के निर्देशन में शहर में नियमित रुप से साफ-सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव व फागिंग का कार्य कर रही है।

यह जानकारी देते हुए नगर पालिका के सफाई निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार कोे नगर पालिका के विस्तारित क्षेत्र रंजीतपुर चिलबिला में नाले-नालियों की सफाई व कूड़ों की सफाई करने के बाद पूरे क्षेत्र में झाडू लगाई गई। इसके अलावा शहर में चिलबिला पूर्वी, चिलबिला पश्चिमी व महुली में साफ-सफाई के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। सफाई निरीक्षक ने आगे बताया कि हल्की ठंड में भी मच्छरों का प्रकोप बना रहता है जो स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। इनका प्रभाव कम करने के लिये तथा इनका प्रजजन रोकने के लिये नगर में रोस्टर के अनुसार एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे लोग मच्छर जनित रोगों से बच सकें।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...